होटल के बेसमेंट में रखे सामानो में लगी आग, हजारों की क्षति
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह श्रीमंगलम होटल—मैरिज लान

आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह श्रीमंगलम होटल—मैरिज लान के बेसमेंट में रखे सामानो में अज्ञात करणों से आग लग गई। होटल से धुंआ निकलते देख लोगों को जानकारी हुई। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। होटल के बेसमेंट में गद्दा और कंबल रखे हुए थे। सुबह करीब छह बजे बेसमेंट में आग लगी। तेज धूंआ निकलने पर आस—पास के लोगों को जानकारी हुई। मौके पर आस—पास के लोग आ गए। होटल मालिक सिद्धार्थ सिंह ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एफएसओ आनंद प्रताप सिंह फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
धुंआ से पूरा बेसमेंट भरा हुआ था। फायर कर्मियों ने स्मोक एग्जास्ट से धुआं को बाहर निकाल कर हाई प्रेशर पंप और फायर टेंडर से पंपिंग कर के आग पर काबू पाया। कुछ ही देर में फायर कर्मियों ने आग काबू पा लिया। होटल के बेसमेंट में रखा कंबल, गद्दा सहित अन्य सामान जल गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।