जैसलमेर में मिला पाकिस्तानी बम! जांच करने पहुंची एयरफोर्स की टीम
पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच जैसलमेर में बम जैसी चीज मिली है। बम मिलने की सूचना के बाद एयरफोर्स और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। उसे निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है।

पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही और अलग-अलग तरह से हमले हो रहे हैं। ये हमले जम्मू-कश्मीर के साथ ही राजस्थान से सटे जिलों में भी हो रहे हैं। गुरुवार रात को हुए हमले में राजस्थान के जैसलमेर के आसमान में कई आग के गोले देखे गए थे। सुबह जैसलमेर के किशनघाट इलाके में बम जैसी चीज मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। बम जैसी चीज मिलने की सूचना मिलने के बाद एयरफोर्स और पुलिस मौके पर पहुंची है और उसे निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है।
मामला जैसलमेर के किशनघाट का है। यहां जोगियों की बस्ती में एक नर्सरी के पास बम जैसी चीज मिली है। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ प्रेम दान ने बताया कि यह बम जैसी वस्तु लग रही है। सेना के विशेषज्ञ इसे निष्क्रिय करने के लिए किशनघाट पहुंच रहे हैं। प्रेम दान ने बताया कि बम जिंदा है या निष्क्रिय है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस घटना की जानकारी देते हुए एक स्थानीय युवक अर्जुन नाथ ने कहा कि बम जैसी वस्तु को देखकर वो तुरंत किशनघटा के सरपंच प्रतिनिधि कल्याण राम के पास पहुंचा। कल्याण राम ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी और उन्हें सतर्क किया। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत एयरफोर्स और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुईं। पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर इलाके की तारबंदी कर दी गई है और उसकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को करीब साढ़े 10 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन लॉन्च किया गया था। लोगों ने बताया कि यह वस्तु ड्रोन के हिस्सों जैसी दिख रही है। हालांकि, अभी तक बरामद की गई वस्तु क्या है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने इलाके के लोगों को शांत रहने और एडवाइजरी का पालने करने के लिए कहा है। पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।