आईसीटी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को शिक्षक प्रवीण का चयन
Deoria News - रुद्रपुर के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा का प्रभाव देखने को मिला है। आईसीटी लैब के उपयोग से छात्रों में तकनीकी दक्षता बढ़ी है, जिससे नामांकन में वृद्धि हुई है। शिक्षक प्रवीण यादव की पहल से...

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों में नवीन तकनीकी विधाओं से छात्रों को दी जा रही डिजिटल शिक्षा का असर दिखने लगा है। आईसीटी लैब से छात्रों में बढ़ रही तकनीकी शिक्षा की दक्षता के चलते डिजिटल शिक्षा से परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है। रुद्रपुर उपनगर के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक प्रवीण यादव द्वारा आईसीटी के सफल प्रयोग से स्कूल में पांच सौ से अधिक नामांकन में सहयोग हुआ है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से 16 मई को आयोजित आईसीटी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उनका चयन हुआ है। आईसीटी इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टक्नोलॉजी में परिषदीय स्कूलों के छात्रों का रुझान बढ़ाने में शिक्षक कामयाब हो रहे हैं।
गणित के शिक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि आईसीटी में विभाग की ओर से छात्रों को डिजिटल शिक्षा देने की हर सुविधा दी गयी है। कक्षाओं में प्रत्येक दिन छात्रों का अलग-अलग बैच बना कर उन्हे शिक्षा की नवीन विधा से जोड़ा जा रहा है। जिसका असर छात्रों के शिक्षा के प्रति उत्सुकता पर पड़ रहा है। विभाग की तरफ से हर महीने लैब में पढ़ने वाले छात्रों के शिक्षा गुणवत्ता की समीक्षा की जाती है। निर्धारित विषय वस्तु पर ही केंद्रित शिक्षा का मूल उद्देश्य उनका अधिगम प्राप्त करना है। बीईओ राज किशोर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन पर जनपद से दो शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रवीण यादव को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सिंह, सत्यवान यादव, नर्वदेश्वर मणि, विजय बहादुर यादव, धर्मवीर मौर्या, अंजनी सिंह, राकेश कुमार, लाल कृष्ण सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।