Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Distributes Appointment Letters to Newly Selected Teachers अभ्यर्थी बोले पारदर्शी ढंग से मिली नौकरी, करेंगे ईमानदारी से काम, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Distributes Appointment Letters to Newly Selected Teachers

अभ्यर्थी बोले पारदर्शी ढंग से मिली नौकरी, करेंगे ईमानदारी से काम

Lucknow News - लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। शिक्षकों ने पारदर्शिता से नौकरी मिलने की खुशी व्यक्त की। बलिया के शैलेन्द्र और आशीष ने निष्पक्ष चयन का आभार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 May 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
अभ्यर्थी बोले पारदर्शी ढंग से मिली नौकरी, करेंगे ईमानदारी से काम

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। नव चयनित शिक्षकों ने कहा कि पारदर्शी ढंग से उन्हें नौकरी मिली है। अब वह पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। बलिया के शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरा चयन प्रवक्ता के पद पर हुआ है। निष्पक्षता के साथ मेरी आकांक्षा पूरी हुई है। अपने भाव को शब्द देना मुश्किल है। सरकार का मैं बहुत आभारी हूं। बलिया के ही आशीष कुमार सिंह ने कहा कि मेरा चयन सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान के पद पर हुआ है।

बिना किसी सिफारिश के मेरिट के आधार पर अच्छे ढंग से चयन किया गया है। अलीगढ़ की प्रीति शर्मा ने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने पर मुझे बहुत खुशी हुई। सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने में जुटी हुई है। मऊ की रहने वाली पूजा यादव ने कहा कि इस निष्पक्षता के लिए मैं सदैव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी रहूंगी। मीरजापुर निवासी रमेश कुमार ने कहा कि अब मेधावियों को उनकी मेहनत का ईनाम मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।