वाहन की टक्कर से युवक घायल
Gorakhpur News - बेलीपार के महुजा गांव निवासी बलवंत राय (35) को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर चोटें आईं। गुरुवार सुबह वह गोरखपुर के कूड़ाघाट सेंटर जा रहे थे, तभी दाना पानी होटल के पास उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार...

बेलीपार। गगहा थाना क्षेत्र के महुजा गांव निवासी बलवंत राय (35) अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह करीब 4:00 बजे एक अखबार के कूड़ाघाट सेंटर के इंचार्ज बलवंत राय अपने महुजा गांव से गोरखपुर के कूड़ाघाट सेंटर पर जा रहे थे। अभी वह बेलीपार क्षेत्र के मैहरौली गांव स्थित दाना पानी होटल के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गए और गंभीर चोटे लग गई। सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा।
फिर वहां से निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।