मरीजों के धूप में खड़े होने पर एसडीएम ने जताई नाराजगी
Shahjahnpur News - एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए और ओपीडी के बाहर धूप में बैठने वाले मरीजों के लिए छांव में बैठने की...

कलान, संवाददाता। एसडीएम ने पीएचसी का औचक निरीक्षण कर मरीजों को सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थिति पंजिका को देखा। एसडीएम ने ओपीडी, मेडिसिन रूम, दवा वितरण कक्ष एवं एंटी रेबीज रूम को भी देखा। उन्होंने फार्मासिस्ट गोपाल कृष्ण से जानकारी ली। धूप में ओपीडी के बाहर मरीजों की लाइन देखकर एसडीएम ने प्रभारी को मरीजों को बैठाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने प्रसव केंद्र पर पहुंचकर एएनएम अनुपम त्रिपाठी से डिलीवरी आदि के संबंध में जानकारी ली।
इस मौके पर डा. श्रीकांत बचानी, एलटी अर्जुन वर्मा, ओमपाल आदि मौजूद रहे। एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान कुछ मरीज धूप में बैठे दिखाई दिए। जिस पर उन्हें छांव में बेंच आदि अरेंज कर बैठाने के लिए निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।