विद्यालय छोड़ रहे बच्चों की पुन: वापसी पर दिया गया जोर
गोमिया में 'रूआर 2025' कार्यक्रम के तहत नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का उद्देश्य 5 से 18 वर्ष तक के सभी...

गोमिया। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूल रूआर 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग के सभागार में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ महादेव कुमार महतो, प्रमुख प्रमिला चौड़े, मुखिया सपना कुमारी, रीना सिंह एवं रामवृक्ष मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा से जोड़ना है। सरकार निरंतर प्रयासरत है, इसके बावजूद कुछ बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं। ऐसे बच्चों की पुनः विद्यालय में वापसी और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का समर्पण भाव से पालन कर रहे हैं और समाज के हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने में सभी प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मिलकर काम करेंगे, ताकि कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट न हो और सरकार की योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाया जा सके। कार्यशाला का संचालन बीपीओ इकबाल अतहर वारसी ने किया। सीआरपी मृत्युंजय श्रीवास्तव व वासुदेव प्रजापति, बीआरसी प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों से आए प्रभारी प्रधानाध्यापक, सीडीपीओ कार्यालय, चिकित्सा विभाग व पंचायती राज पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।