माइनिंग कामगारों के प्रमोशन की मांग
फुसरो के ढोरी प्रक्षेत्र के राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सचिव महारुद्र सिंह ने सीसीएल के जीएम रंजय सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने वरीयता के आधार पर माइनिंग कामगारों को प्रमोशन देने की मांग की, यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 9 May 2025 04:21 AM

फुसरो। हिंद मजदूर सभा से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ढोरी प्रक्षेत्र के सचिव महारुद्र सिंह अपने संघ के पदाधिकारियों के साथ सीसीएल ढोरी जीएम रंजय सिन्हा से मुलाकात किया। सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द वरीयता के आधार पर माइनिंग कामगारों को प्रमोशन दिया जाए। कहा कि प्रमोशन पाना इनका अधिकार है। इस दौरान रवि कुमार साहनी, अभिषेक शर्मा, सुरेश महतो, शंकर प्रसाद, हेमंत मंडल, राजेंद्र प्रसाद, मयंक सिंह, रितेश मंडल, पंकज कुमार नोनिया, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।