गैस रिफिलिंग करते वक्त कार व ऑटों में लगी आग
Hathras News - गदाखेड़ा गांव में गैस रिफिलिंग के दौरान एक कार और ऑटो में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया। इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग...

फोटो- 31- गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग में खाक हुई कार। गैस रिफिलिंग करते वक्त कार व ऑटों में लगी आग - कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गदाखेड़ा में हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी - अवैध तरीके से गाड़ियों में किया जा रहा था गैस रिफिलंग का कार्य - सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू - आग लगने के बाद मकान मालिक घर का ताला लगाकर मौके से हुआ फरार हाथरस। सासनी क्षेत्र के गांव गदाखेड़ा में दोपहर को कार व ऑटो में गैस रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। यह देख मौक पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद मकान मालिक घर का ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गदाखेड़ा में अवैध रूप से एक मकान में गाड़ियों में गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है। यहां पर गुरुवार की दोपहर को अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान एक ईको कार और ऑटो में आग लग गई। आग की लपटें देखकर गांव के लोग दशहत में आ गए। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग में ईको कार, ऑटो और अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटनास्थल से रिफिलिंग करने वाले लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए। फायर ब्रिगेड को मौके से भारत गैस के सिलेंडर मिले हैं। मकान में रखा अन्य सामान भी आग में जलकर नष्ट हो गया। वहीं गली में रिफिलिंग के लिए आए अन्य ऑटो चालक भी अपने वाहन मौके पर छोड़कर भाग गए। फायर ब्रिगेड की टीम घटना की जांच में जुटी है। यहां पर घरेलू गैस का अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।