Police Meeting in Tenughat Focus on Crime Resolution and Prevention लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का एसडीपीओ ने दिया निर्देश, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsPolice Meeting in Tenughat Focus on Crime Resolution and Prevention

लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का एसडीपीओ ने दिया निर्देश

तेनुघाट में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। सभी पुलिस अधिकारियों को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने और चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं का उद्भेदन करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 9 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का एसडीपीओ ने दिया निर्देश

तेनुघाट। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा गुरुवार को कार्यालय कक्ष तेनुघाट में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अपराध गोष्ठी में अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी शामिल हुए। सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाय। चोरी व छिनतई सहित अन्य तरह के अपराध का शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अभी हाल ही में अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह को उद्भेदन किया जा चुका है। अविलंब और भी कई मामलों का उद्भेदन शीघ्र किया जाएगा।

बताया कि लंबित कांडों का निष्पादन किया गया है, और नए मामलों की समीक्षा की गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी को उनके कार्य के प्रति की गई मेहनत पर हौसला बढ़ाते हुए सराहा है और निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाकर रखना ही प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गंभीरतापूर्वक कार्य करें। अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में पैनी नजर बनाए रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।