बेरमो विधायक की बेटी को हेमंत व कल्पना ने दी बधाई
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की बेटी अनाया सिंह ने 2025 के सीआईएससीई 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में 99.25% अंक हासिल कर आल ओवर इंडिया में पांचवां स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने...

बेरमो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह की बड़ी बेटी अनाया सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन गुरुवार को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। मालूम हो कि अनाया ने 2025 के सीआईएससीई (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के ह्यूमिनिटिज सब्जेक्ट में 99.25 फीसद अंक के साथ आल ओवर इंडिया में पांचवां स्थान हासिल किया था जबकि अपने विद्यालय यूनिशन वर्ल्ड स्कूल उत्तराखंड में पहला स्थान पक्का किया था। मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी द्वारा बधाई दिए जाने पर अनाया के पिता विधायक कुमार जयमंगल व मां अनुपमा सिंह ने कहा कि यह पल हमारे परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण, प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।