सड़क हादसे में हाथरस के दो पुलिसकर्मियों की मौत से कोहराम
Hathras News - सड़क हादसे में हाथरस के दो पुलिसकर्मियों की मौत से कोहराम सड़क हादसे में हाथरस के पुलिसकर्मियों की मौत सेसड़क हादसे में हाथरस के पुलिसकर्मियों की मौत

सड़क हादसे में हाथरस के दो पुलिसकर्मियों की मौत से कोहराम -मुल्जिम को तारीख पर ले जाते वक्त अलीगढ़ लोधा के निकट हुआ हादसा -मृतकों में एक सासनी,एक सादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हाथरस,कार्यालय संवाददाता। जेल से अभियुक्त को पेशी पर ले जा रही पुलिस वैन अलीगढ़ में हादसे का शिकार हो गये। इसमें हाथरस जिले के रहने वाले दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जैसे ही शाम को शव उनके गांव पहुंचे तो कोहराम मच उठा। फोटो कैप्शन- फोटो कैप्शन- 39 मृतक सिपाही बलवीर सिंह का फाइल फोटो 40 पुलिस वैन में बलवीर सिंह के शव को उतारते लोग 41- सासनी के गांव बिर्रा में शव आने के बाद लगी भीड़ खबर ए- गांव बिर्रा में शव पहुंचते ही उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ -जनवरी 2026 में होना था बलवीर सिंह का रिटायरमेंट -हादसे की खबर मिलने के बाद गांव में लगी काफी भीड़ सासनी,संवाददाता।
सासनी क्षेत्र के गांव विर्रा निवासी बलवीर सिंह की मौत के बाद शाम को जैसे ही शव आया तो कोहराम मच उठा। पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर शव को कंधा दिया। बलवीर सिंह पुत्र दामोदर दिवाकर निवासी बिर्रा पांच भाई है। चार भाई पुलिस महकमे में है। एक भाई गांव में खेती करता है। बलवीर सिंह 1989 में पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। आगरा में मकान बनाकर वह अपने परिवार के साथ रहते है। जनवरी 2026 में उनका रिटायरमेंट था। वर्तमान में उनकी फिरोजाबाद जनपद में तैनाती थी। गुरुवार की सुबह वह एक अभियुक्त को जेल से मुज्जफरनगर पेशी पर लेकर जा रहे थे। जैसे ही पुलिस वैन अलीगढ़ जनपद में लोधा थाना क्षेत्र में पहुंची तो हादसा हो गया। इसमें बलवीर सिंह की मौत हो गई। जैसे ही यह जानकारी गांव के लोगों को हुई तो तमाम लोग अलीगढ़ पहुंच गये। बाद में तय हुआ कि अंतिम संस्कार गांव में होना है तो रिश्तेदारों का गांव पहुंचना शुरु हो गया। शाम के करीब साढ़े छह बजे शव गांव में पहुंचा तो कोहराम मच उठा। गांव में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।