Power Supply Cut in Hardoi Village Due to Non-Payment of Electricity Bills बिल न जमा करने पर आधे गांव की बिजली काटी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPower Supply Cut in Hardoi Village Due to Non-Payment of Electricity Bills

बिल न जमा करने पर आधे गांव की बिजली काटी

Hardoi News - हरदोई के नगला खानपुर गांव में उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया। बिजली विभाग ने कैम्प लगाकर बकाया जमा करने की अपील की, लेकिन केवल पांच उपभोक्ता पहुंचे। अन्य उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 9 May 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
बिल न जमा करने पर आधे गांव की बिजली काटी

हरदोई, संवाददाता। पाली विद्युत उपकेंद्र के परेली फीडर के गांव नगला खानपुर के उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया गया। गुरुवार को गांव बिजली विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर बकाया जमा करने की अपील की। इस दौरान मात्र पांच उपभोक्ता बिल जमा करने पहुंचे। अन्य उपभोक्ताओं के न आने पर आधे गांव की बिजली सप्लाई काट दी गई। जेई सुखपाल सिंह ने बताया कि नगला खानपुर गांव में कुल 150 बिजली कनेक्शन धारक है। वर्ष 2018 में सौभाग्य योजना के तहत 120 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लिए थे। बताया कि इन उपभोक्ताओं में 80 ने सात वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं किया।

इससे यह उपभोक्ता नेवर पैड की श्रेणी में आ गए। सभी पर लगभग 35 लाख रुपया के आसपास बिजली बिल बकाया है। एक मुश्त समाधान योजना में भी बिल जमा करने में रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद गांव पहुंचकर कर्मचारियों ने बिल जमा करने का नोटिस दिया था। बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया गया। इससे बाध्य होकर 40 विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। जेई ने बताया कि नगला खानपुर में सोमवार को कैम्प का आयोजन दोबारा किया जाएगा। इस दौरान बकाया जमा नहीं करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। राज एजाज, अजीत बाजपेई, फैजान, मकसूद खां, श्रीकांत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।