Chandrapura Meeting Enhances Membership for PACS MPCS Boosting Farmer Benefits चंद्रपुरा एफपीओ कार्यालय में बेरमो एआरसीएस ने की बैठक, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChandrapura Meeting Enhances Membership for PACS MPCS Boosting Farmer Benefits

चंद्रपुरा एफपीओ कार्यालय में बेरमो एआरसीएस ने की बैठक

चंद्रपुरा प्रखंड में PACS/ MPCS की सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए एक बैठक हुई। बैठक में सभी पैक्सों से आग्रह किया गया कि वे कम से कम 80 नए सदस्य बनाएं। यह कदम केंद्र सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 9 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
चंद्रपुरा एफपीओ कार्यालय में बेरमो एआरसीएस ने की बैठक

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड में कार्यरत पैक्स/एमपीसीएस की सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए गुरुवार को चंद्रपुरा के एफपीओ कार्यालय में बेरमो तेनुघाट के सहायक निबंधक सहयोग समितियां उपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए सभी पैक्सों से आग्रह किया गया कि सरकार के निर्देश के अनुसार वे अपने-अपने पैक्सों की सदस्य संख्या बढ़ाएं। यह भी कहा कि हर पैक्स कम से कम 80 नए सदस्य अवश्य बनाएं ताकि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की नीतियों व योजनाओं को सही ढंग से लागू कर इसका लाभ लिया जा सके। बैठक में सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

सभी पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधक से अद्यतन जानकारी भी बैठक में ली गई। प्रखंड के सभी पैक्सों को चंद्रपुरा एफपीओ से संबद्धता प्राप्त कर इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। मुख्यालय सहकारिता पदाधिकारी रंजीत कुमार मांजी ने पैक्स को हर तरह से मजबूत बनाने पर जोर दिया वहीं अंकेक्षक रंजीत कुमार ने पैक्सों का अंकेक्षण कराने का निर्देश दिया। बीसीईओ जितेंद्र कुमार मिंज, एफपीओ के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार महतो, विनोद पी सिन्हा, तेलो मध्य एमपीसीएस के गणेश कुमार, कुरूंबा के ओमप्रकाश महतो, चंद्रपुरा के प्रवीण कुमार वर्मा, रांगामाटी दक्षिणी के मो ईशा खान, चंद्रशेखर, तारानारी के बासुदेव महतो, तुरियो के प्रमोद सिन्हा, सिजुआ के निर्मल कुमार, पपलो के रविकांत प्रसाद, रांगामाटी पश्चिमी के राजेंद्र महतो व विनय सिंह सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।