लोडिंग अनलोडिंग से वाहन चालकों और शहरवासी को परेशानी
लोडिंग अनलोडिंग से वाहन चालकों और शहरवासी को परेशानी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर सड़क पर खुलेआम लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य जारी है, जिससे वाहन चालकों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों को खड़ा कर सामान लोड व अनलोड करने की प्रक्रिया ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जबकि प्रशासन के द्वारा उन्हें 8रू00 बजे तक सामान उतारने का आदेश दिया गया है। लेकिन नियम को तात्पर्य रखकर 11:00 दिन में भी सामान उतर जाता है। शहर की यह मुख्य सड़क होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं।
लेकिन दुकानदारों द्वारा सड़क को गोदाम की तरह इस्तेमाल करना आम बात हो गई है। ट्रक, पिकअप व बड़े वाहनों को घंटों तक सड़क पर खड़ा कर सामान की ढुलाई की जाती है, जिससे यातायात ठप हो जाता है। इससे न सिर्फ जाम की स्थिति उत्पन्न होती है बल्कि राहगीरों विशेषकर स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है।हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा पहले ही स्पष्ट आदेश दिया गया था कि लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य केवल निर्धारित समय और स्थान पर ही किया जाए। डीएम द्वारा दिन के समय लोडिंग अनलोडिंग पर रोक लगाई गई थी ताकि यातायात सुचारु रह सके। लेकिन इसके बावजूद नया बाजार इलाके में दिन-दहाड़े सामान उतारने और चढ़ाने का कार्य जारी है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक आदेशों की सरेआम अवहेलना की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार इस मुद्दे को लेकर शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। दुकानदार अपने निजी स्वार्थ के लिए पूरी सड़क को कब्जा कर लेते हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने कहा कि लोडिंग अनलोडिंग का कार्य समय पर ही किया जाएगा अगर समय से ऊपर होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।