किसान समागम कल, तैयारियों को दिया जा रहा फाइल टच
किसान समागम कल, तैयारियों को दिया जा रहा फाइल टच

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय के केआरके मैदान स्थित टाउन हॉल में 10 मई शनिवार को किसान समागम का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा किया गया है। इस किसान समागम सह किसान संवाद को लेकर कृषि विभाग के द्वारा तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। विभाग के द्वारा किए जा रही तैयारी के अनुसार किसान संवाद सह सम्मान समारोह में एक हजार से ज्यादा किसान शामिल होंगे। किसान संवाद में सूबे के डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा भाग लेंगे। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने कहा कि किसान संवाद सह सम्मान समारोह में डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा भाग लेंगे।
उनके द्वारा कार्यक्रम में किसानों से संवाद कर उसके समस्या को जाना जाएगा एवं समाधान के प्रयासों को लेकर कार्य होगा। कार्यक्रम में किसानों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। किसान संवाद सह समान समारोह का आयोजन 10 मई शनिवार को दोपहर 11 बजे से डेढ़ बजे तक होगा। कार्यक्रम में विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, विशेष सचिव वीरेन्द्र कुमार यादव एवं कृषि निदेशक नीतिन कुमार भी भाग लेंगे। किसान संवाद में जैविक खेती, कृषि में नवाचार का प्रयोग, मशरूम उत्पादन, पशु पालन एवं मत्स्य पालन सहित अन्य कार्यो को लेकर भी जानकारी दी जाएगी। किसान संवाद सह सम्मान समारोह के बाद डिप्टी सीएम समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक करेंगे। टास्क फोर्स की बैठक में कृषि विभाग के साथ उसके अनुसांगिक कोषांग के पदाधिकारी भी भाग लेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन एवं किसान को मिलने वाले लाभ की समीक्षा करते अधिक से अधिक किसानों तक पहुंच बढ़ाने को लेकर कार्य होगा। टास्क फोर्स की बैठक उर्वरक, बीज एवं कीट नाशक बिक्रेता भी भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।