New DS Dr Hansda Takes Charge at Sahibganj Hospital Amid Challenges सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. सालखुचंद्र के सामने कई चुनौती, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsNew DS Dr Hansda Takes Charge at Sahibganj Hospital Amid Challenges

सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. सालखुचंद्र के सामने कई चुनौती

साहिबगंज के सदर अस्पताल में नए प्रभारी डीएस डॉ. सालखुचंद्र हांसदा की नियुक्ति की गई है। उन्हें अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की बड़ी चुनौती मिलेगी। डॉ. हांसदा का लक्ष्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 9 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. सालखुचंद्र के सामने कई चुनौती

साहिबगंज। सदर अस्पताल के नए प्रभारी डीएस डॉ. सालखुचंद्र हांसदा को बनाया गया है। डीसी हेमंत सती के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने आदेश जारी कर दिया है। नए प्रभारी डीएस डॉ. हांसदा के लिए सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरूस्त करना बड़ी चुनौती होगी। यहां के डीसी हेमंत सती लगातार अस्पताल की व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हैं। मरीजों के इलाज के लिए मॉडल ओटी से लेकर कई अन्य सुविधाओं में इजाफा किया है। अस्पताल में पेइंग वार्ड जल्द चालू होने वाला है। इन सुविधाओं का लाभ मरीजों को दिलाने में प्रभारी डीएस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी।

दरअसल, जनवरी 2025 को तत्कालीन डीएस डॉ. मोहन मुर्मू व डीएस (प्रशासनिक) डॉ. मुकेश कुमार के इस्तीफा के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। तत्काल डॉ. यशवंत राव को अस्पताल मैनेजर बनाकर अस्पताल के कामकाम का संचालन कराया जा रहा था। उधर, स्थाई रूप से डीएस नहीं रहने अस्पताल के दैनिक कामकाज में कई तरह की परेशानी आ रही थी। इसी क्रम में ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं होने एवं विलंब से ओपीडी में डॉक्टर आने से कई बार मरीजों के परिजन हंगामा भी कर चुके हंै। इधर, प्रभारी डीएस डॉ. सालखुचंद्र हांसदा ने बताया कि उन्हें जिस उम्मीद के साथ सदर अस्पताल के डीएस का प्रभार सौंपा गया है,वे उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनकी पहली प्राथामिकता डॉक्टर व स्वास्थकर्मी समन्वय के साथ काम करेंगें। इसके वे सभी डॉक्टर व स्वास्थ कर्मी के साथ बैठक कर स्वास्थ व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव साझा करेंगें। फोटो प्रभारी डीएस डॉ. सालखुचंद्र हांसदा । प्रभारी डीएस के सामने चुनौती -समय पर सदर अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टर पहुंचे -सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर का सही ढंग से पालन हो -सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिले -जांच व इलाज के लिए बेवजह मरीज को परेशान होना न पड़े -सेंट्रल लैब में जांच के व्यवस्था को सुदृढ़ हो -अस्पताल में एंबुलेंस सेवा का बेहर ढंग से संचालन हो प्रभारी डीएस आज ले सकते हैं प्रभार सदर अस्पताल के नए प्रभारी डीएस डॉ. सालखुचंद्र हांसदा शुक्रवार को सीएस सह डीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया से प्रभार ग्रहण कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रभार लेने के बाद सदर अस्पताल का जायजा लेकर कहां-कहां कमी है उसे जरूर दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।