स्वदेशी जागरण मंच ने किया ई-कॉमर्स का विरोध
Prayagraj News - स्वदेशी जागरण मंच की बैठक में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर भारत सरकार के हमले का समर्थन किया। ई-कॉमर्स कंपनियों के भारतीय बाजार में बढ़ते प्रभाव का विरोध करते हुए, उन्होंने स्पष्ट...

स्वदेशी जागरण मंच की बैठक बाजपेई डेंटल हॉस्पिटल टैगोर टाऊन में गुरुवार को हुई। अखिल भारतीय प्रचार टोली के सदस्य डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि मंच का कार्यकर्ता भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर किए गए आक्रमण का पूर्ण रूप से समर्थन करता है। साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों का विरोध करता है। प्रांत संयोजक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों का भारतीय बाजार पर लगभग 32 प्रतिशत कब्जा है। ये कंपनियां खुदरा क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को बहुत हानि पहुंचा रही हैं। स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रांत के सह समन्वयक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने ई-कॉमर्स के लिए स्पष्ट कानून बनाने की मांग की।
प्रांत कार्य समिति के सदस्य डॉ. रंजन वाजपेई ने कहा कि ई-कॉमर्स भारत के आर्थिक हितों के प्रतिकूल है। अध्यक्षता जिला संयोजक डॉ. अश्वनी द्विवेदी ने की और संचालन प्रांत युवा प्रमुख राजसाहेब ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अंकित पांडेय ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।