लापरवाही पर दो सफाई कर्मियों का वेतन रोका
Rampur News - गांवों में सफाई कार्य के प्रति उदासीनता के चलते दो सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। डीपीआरओ ने निरीक्षण के दौरान खराब सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन में सुधार लाने...

गांव में सफाई कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर दो सफाई कर्मियों का वेतन रोकते हुए उनको नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई डीपीआरओ ने बीते दिनों गांवों के निरीक्षण के दौरान पाई गईं कमियों के आधार पर की है। जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बीते दिनों जिले की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया था। सैदनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत बिचपुरी और ईश्वरपुर में सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई थी। इन गांवों में सड़क के दोनों ओर अत्यधिक मात्रा में पालीथिन मिली और गांव में यहां-वहां जलभराव की स्थिति बनी थी।
इससे गांव में आरआर सेंटर का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं होता पाया गया। जिस पर डीपीआरओ ने नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत बिचपुरी पर तैनात सफाई कर्मचारी बाबू सिंह और ग्राम पंचायत ईश्वरपुर पर तैनात सफाई कर्मचारी महबूब इन दोनों को नोटिस जारी कर मई माह का वेतन बाधित कर दिया है। नोटिस जारी कहा है कि तीन दिन के अंदर गांव में सफाई व्यवस्था को बेहतर कर फोटोग्राफ के साथ में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाए। ऐसा न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीपीआरओ ने बताया गांवों में साफ-सफाई के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।