Police Encounter with Cow Slaughter Accused in Civil Lines Injured Suspect Hospitalized गोकशी का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Encounter with Cow Slaughter Accused in Civil Lines Injured Suspect Hospitalized

गोकशी का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

Rampur News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई। आरोपी को पैर में गोली लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने भाजपा नेता की गाय का वध किया था। पुलिस ने आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 9 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
गोकशी का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बीते दिन भाजपा नेता की गाय का वध किया था। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शिवापुरम में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य महासिंह राजपूत की गौशाला से गोवंशीय पशु को चोरी कर उसका वध किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया। इस बीच गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना में शामिल एक आरोपी शिवापुरम में बने खंडर के पास खड़ा है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। गोली लगते ही आरोपी जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी फईम उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रसीद निवासी काशीराम कॉलोनी पहाड़ी गेट को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि,इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।