11वें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे कैट के वकील
Prayagraj News - प्रयागराज में वकील लगातार 11वें दिन कटौती के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। सभा में वकीलों ने कहा कि कटौती का असर...

प्रयागराज, विधि संवाददाता। कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती के विरोध में यहां के वकील लगातार 11वें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। वकीलों का क्रमिक अनशन भी 11वें दिन जारी रहा। गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंचे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कई पूर्व पदाधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर कैट बार के आंदोलन को समर्थन दिया। कैट बार के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह व महासचिव जितेंद्र नायक की अगुवाई में हुई सभा में हाईकोर्ट बार के पूर्व महासचिव डॉ सीपी उपाध्याय, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष उदय शंकर तिवारी एवं परवेज इकबाल अंसारी पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन शशि प्रकाश सिंह समर्थकों के साथ पहुंचे और सभा में कहा कि वे कैट बार की लड़ाई में हर तरीके के सहयोग को तैयार हैं उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्राधिकार न सिर्फ कैट का प्रभावित हो रहा है बल्कि हाईकोर्ट इसकी आंच से बच नहीं पाएगा और अगर अब भी नहीं चेते तो सब कुछ हाथ से निकल जाएगा।
सभा में में ओपी गुप्ता, केपी सिंह, एनपी सिंह, प्रवीण शुक्ला, अतुल शाही, आशीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र तिवारी, रामपाल सिंह, मनोज उपाध्याय, प्रदीप मिश्र, अशोक कुमार शुक्ल, चतुर्भुज द्विवेदी, राकेश दीक्षित, संतोष कुशवाहा, जसवंत सिंह, रवि शर्मा, रविकांत शुक्ल, अविनाश शर्मा, सुरेश मौर्य, सीपी जोशी, अनिल कुमार, सचिन उपाध्याय, एलएस कुशवाहा, एसएम अली, जफर इश्तियाक, पूनम सिंह, करिश्मा सिंह, प्रीती मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।