हाईवे की चल रही मरम्मत, वाहन हुए डायवर्ट, लगा लंबा जाम
Basti News - हर्रैया कस्बे में एनएच 28 पर डैमेज हाईवे की मरम्मत हो रही है, जिसके कारण वाहनों को डायवर्ट किया गया है। इससे लंबा जाम लग गया है और यात्री, बच्चे व महिलाएं परेशान हैं। खराब रास्ते के कारण वाहन रेंगते...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया कस्बे में डैमेज हाईवे की मरम्मत हो रही है। मरम्मत का काम एनएचएआई का रही है। इसके चलते वाहनों को डायवर्ट किया गया है। हाईवे पर वाहन डायवर्जन के कारण लंबा जाम लगा है। जाम में फंसे यात्री और वाहन चालक हलकान हो रहे हैं। हर्रैया में एनएच 28 पर महूघाट के पास से वाहनों को डायवर्ट कर निकाला जा रहा है। यहां से सबवे पर डायवर्ट वाहन आगे जाकर हाईवे में मिल रहा है। रास्ता पतला और खराब होने के कारण इस रूट पर वाहनों रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस कारण हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है।
जाम स्थल पर एनएच व पुलिस कर्मी नहीं दिखाई दे रहे हैं। इस कारण वाहनों की स्थिति और भी दयनीय बनी हुई है। यात्री, बच्चे व महिलाएं जाम के चलते काफी परेशान दिखीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।