खेल: कूह और एनईआर में होगी खिताबी जंग
Lucknow News - हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल की तस्वीर शुक्रवार को साफ हो गई। फाइनल मुकाबला कूह स्पोर्ट्स क्लब और नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) लखनऊ के मध्य खेला जायेगा। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबलों में आज जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच साहब युवराज सिंह के धमाकेदार खेल की बदौलत एनईआर लखनऊ ने सेमीफाइनल में लाइफ केयर क्लब को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एनईआर ने छह विकेट खोकर 186 रन बनाए। साहब युवराज सिंह ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में नौ चौके तीन छक्के की बदौलत 82 रन बनाए।
जवाब में लाइफ केयर की टीम आठ विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। प्रखर मिश्रा ने 73 रनों की आतिशी पारी खेली। एनईआर की ओर से साहब युवराज सिंह ने तीन और शिवम दीक्षित ने दो विकेट लिए। एक अन्य सेमीफाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब को 15 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए कूह क्लब ने छह विकेट खोकर 186 रन बनाए। कुशाग्र ने आतिशी पारी खेली और 38 गेंदों में छह चौके और चार छक्को की बदौलत नाबाद 64 रन बनाये। यूपी टिंबर की ओर से नवनीत कुमार ने दो विकेट लिए। जवाब में यूपी टिंबर की टीम 171 रनों के योग पर ढेर हो गई। कूह की ओर से अनिकेत सिंह ने चार विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।