विधायक ने ताराबारी में कटावरोधी कार्य का लिया जायजा
दिघलबैंक। एक संवाददाता विधायक ने ताराबारी में कटावरोधी का लिया जायजाविधायक ने ताराबारी में कटावरोधी का लिया जायजाविधायक ने ताराबारी में कटावरोधी का लि

दिघलबैंक, एक संवाददाता। शुक्रवार को स्थानीय विधायक सउद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड के ताराबारी पंचायत के कांटा गांव के पास बूढ़ी कनकई नदी पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का जायजा लिया। इस दौरान विधायक श्री आलम ने बूढ़ी कनकई नदी पर कांटा के पास चल रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का मुआयना किया। संवेदक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान विधायक ने मानक के विपरीत लकड़ी के पिलरों को लगाने सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कटाव निरोधक कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्य में लापरवाही से आने वाले बारिश में पास के उच्च माध्यमिक विद्यालय जड़झुल्ला सहित सैकड़ों लोगों का घर बूढ़ी कनकई नदी के जद में आ सकता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि कार्य को बहुत ही मजबूती के साथ किया जाये। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परियोजना की नियमित निगरानी करें और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करवाएं। गौरतलब है कि दिघलबैंक प्रखंड के पूर्वी छोर से बहने वाले बूढ़ी कनकई नदी द्वारा तारबारी पदमपुर पंचायत के कांटा,फुलगाछी सहित अन्य जगहों पर पिछले कुछ वर्षों से तेज कटाव के कारण लगातार लोगो़ं के घर ,जमीन व विद्यालय भवन नदी के चपेट में आ गया था। ऐसे में बारिश से पहले हो रहे कटावरोधी कार्य शुरू होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।