क्राइम फाइल 2: महिलाओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल
Meerut News - मेरठ के इंचौली के लावड़ इलाके में प्रशिक्षु दरोगा पर हमले के आरोपियों ने पुलिस पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। परिवार और ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस जाकर कार्रवाई की मांग की। आरोपी...

मेरठ। इंचौली के लावड़ इलाके में प्रशिक्षु दरोगा पर हमले के आरोपियों ने थाना पुलिस पर घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना से संबंधित वीडियो लेकर शुक्रवार को परिजनों ने भीम आर्मी पदाधिकारी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। इंचौली के लावड़ चौकी क्षेत्र के खारी कुआं निवासी सुशील की पत्नी कविता ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। कविता ने बताया बुधवार को उसके पति सुशील का भाई अनिल के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी दौरान फैंटम से गुजर रहे दो दरोगा वहां पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बिना कोई बात सुने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
युवकों की मां बचाने आई तो उन्हें भी मारापीटा। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरा तो थाने से पुलिस बुला ली। महिला ने आरोप लगाया पुलिसकर्मियों ने घर के पुरुषों और महिलाओं पर लाठियां बरसाते हुए मारपीट की। सुशील, अनिल और उनकी पत्नियों को थाने ले गए। पीड़ितों पर ही हमले का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो एसएसपी को सौंपते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी का कहना है कि एसपी देहात से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।