Government Initiates Process to Include Dhokhara Panchayat in Baliapur Block धोखरा पंचायत को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने की कवायद शुरू, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGovernment Initiates Process to Include Dhokhara Panchayat in Baliapur Block

धोखरा पंचायत को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने की कवायद शुरू

धोखरा पंचायत की 5100 आबादी को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने की मांग को लेकर सरकारी कार्यवाही शुरू हो गई है। पंचायत समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद जिला परिषद बोर्ड ने भी इसे मंजूरी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 9 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
धोखरा पंचायत को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने की कवायद शुरू

बलियापुर, प्रतिनिधि 5100 आबादी वाली धोखरा पंचायत को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने की ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग पर सरकारी स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। ग्रामसभा व पंचायत समिति की बैठक में तो इस प्रस्ताव को पहले ही पारित कर दिया गया था। अब जिला परिषद बोर्ड ने भी इस प्रस्ताव को पारित कर दिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। 21 फरवरी अंक में बोले धनबाद में इस पर खबर बनी थी। धोखरा के किसानों ने कहा था कि धोखरा धनबाद प्रखंड में शामिल है। धनबाद प्रखंड का मुख्यालय पुटकी के गरभूडीह में हैं।

धोखरा से इसकी दूरी 27 किलोमीटर के करीब है। इससे परेशानी होती है। ग्रामीणों यह भी कहा था कि धोखरा का प्रखंड को धनबाद है लेकिन अंचल तथा थाना दोनों बलियापुर है। ऐसे में प्रखंड भी बलियापुर ही होना चाहिए। धोखरा को बलियापुर में शामिल करने की मांग को ले ग्रामीण आंदोलनरत रहे। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने भी मामले को जिला परिषद बोर्ड की बैठक में प्रमुखता से उठाया था। विधायक महतो ने इसको लेकर मंत्री को भी पत्र लिखा है। धोखरा को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने का प्रस्ताव जिला परिषद बोर्ड की बैठक में पारित होने के बाद मामला डीसी के पास है। डीसी की ओर से इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार इस पर निर्णय लेगी। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पंचायत से धनबाद सदर मुख्यालय तक कोइ आवागमन सुविधा भी नहीं है। दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को धनबाद सदर प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि बलियापुर प्रखंड मुख्यालय धोखरा पंचायत से मात्र आठ से दस किलोमीटर है। साथ ही बलियापुर प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए आवागमन की सुविधा भी है। धोखरा पंचायत को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर शुरू हुइ कवायद को ले ग्रामीणों में नई आशा जगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।