No entry for transgenders in US Army Donald Trump administration orders expulsion of 1000 US आर्मी में ट्रांसजेंडर की ‘नो एंट्री’, ट्रंप प्रशासन ने 1000 को निकालने का दिया आदेश, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़No entry for transgenders in US Army Donald Trump administration orders expulsion of 1000

US आर्मी में ट्रांसजेंडर की ‘नो एंट्री’, ट्रंप प्रशासन ने 1000 को निकालने का दिया आदेश

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी सेना से ट्रांसजेंडरों को निकालने का आदेश जारी कर दिया है। पेंटागन की तरफ से बताया गया कि सार्वजनिक रूप से अपने आप को ट्रांसजेंडर मानने वाले करीब 1 हजार सैनिकों को बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
US आर्मी में ट्रांसजेंडर की ‘नो एंट्री’, ट्रंप प्रशासन ने 1000 को निकालने का दिया आदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सेना से ट्रांसजेंडरों को बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया है। यूएस रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अपने आप को ट्रांसजेंडर बताने वाले 1000 सुरक्षाकर्मियों को सेना से तुरंत बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा ऐसे सैनिक जो खुले तौर पर अपने आप को ट्रांसजेंडर स्वीकार नहीं करते हैं, उन्हें भी 30 दिन के अंदर अपनी पहचान बताने और सेना से बाहर जाने के लिए कहा गया है।

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन को मंगलवार को इस मुद्दे पर अनुमति दी थी कि वह ट्रांसजेंडर्स को सेना से निकाल सकते हैं या फिर उन्हें आने से रोक सकते हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद पेंटागन की तरफ से यह कदम उठाया गया है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इस फैसले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "रक्षा विभाग में अब ट्रांसजेंडर नहीं होंगे।"

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह निर्धारित करना मुश्किल होता है कि सेना में कौन ट्रांसजेंडर है और कौन नहीं.. हालांकि सैनिकों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इसका पता लगाया जा सकता है। इसके बाद जितने भी सैनिक इस लिस्ट में आएँगे उनको सेना से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मुझे लग रहा था कि कुछ होने वाला है; भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले ट्रंप

पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने एक बयान में कहा कि फिलहाल जिन 1000 सैनिकों को सेना से बाहर निकालने का आदेश जारी किया गया है यह वह लोग हैं जो पहले ही अपनी पहचान को ट्रांसजेंडर के रूप में सार्वजनिक कर चुके हैं। जल्दी ही इन्हें सेना से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद आदेशानुसार बाकी के ट्रांसजेंडरों को पेंटागन के सामने अपनी पहचान को बताने का समय दिया गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।