Kushinagar Launches One District One Product Training Scheme for Skill Development ओडीओपी प्रशिक्षण व टूलकिट को करें आवेदन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Launches One District One Product Training Scheme for Skill Development

ओडीओपी प्रशिक्षण व टूलकिट को करें आवेदन

Kushinagar News - कुशीनगर में एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 2025-26 में कौशलवृद्धि के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित व्यक्तियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण और टूलकिट प्रदान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 9 May 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
ओडीओपी प्रशिक्षण व टूलकिट को करें आवेदन

कुशीनगर। एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण व टूलकिट योजना जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कौशलवृद्धि के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन माध्यम से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इसकी जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि इच्छुक लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। चयनित व्यक्तियों को ओडीओपी के उत्पादों के निर्माण की विधा में 10 दिवसीय विशिष्ट तथा सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए ट्रेड के लिये उपयोगी टूलकिट भी प्रदान किया जायेगा। आवेदक जिले का स्थाई निवासी हो, उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष पूरा हो, शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है, परिवार का केवल एक सदस्य ही आवेदन के लिये पात्र है।

ऑनलाइन आवेदन के लिये वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in में कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।