पीएमजीएसवाई की टीम ने किया फौजी मटकोटा में सड़क का निरीक्षण, ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाही
रुद्रपुर में पीएमजीएसवाई विभाग की टीम ने फौजी मटकोटा में सड़क का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क दो साल पहले बनी थी, लेकिन खराब सामग्री के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।...

रुद्रपुर। पीएमजीएसवाई विभाग के ईई फरहान खान के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को फौजी मटकोटा में सड़क का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि भूरारानी से बिंदु खेड़ा तक करीब 7.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण ढाई साल पहले किया गया था, लेकिन निर्माण सामग्री निम्न क्वालिटी की होने की वजह से सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कहा कि सड़क की मरम्मत के नाम पर संबंधित ठेकेदार की ओर से हर बार ढिलाई होती है। सड़क के निरीक्षक के बाद पीएमजीएसवाई के ईई ने कहा कि संबंधित ठेकेदार को सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए जाएंगे। यदि ठेकेदार ने समय पर सड़क की मरम्मत नहीं की, तो उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
इस अवसर सुरेश परिहार, गौरव गिरी, केशव शर्मा, देवेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह चौहान, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।