मुझे लग रहा था कि कुछ होने वाला है; भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले ट्रंप
भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इस योजनाबद्ध कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। इसके साथ ही भारत ने पहलगाम हमले का हिसाब भी चुकता कर लिया है।

पाकिस्तान और PoK में आतंकियों को चुन-चुन कर मारने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंगलवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से ऐसी स्थितियां लगातार बन रही थी और लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि दोनों देशों के बीच यह तनाव जल्द ही खत्म हो जानी चाहिए।
बता दें कि भारतीय सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया है जिसके तहत भारतीय सेना और भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की है। भारत ने अपनी कार्रवाई में बहावलपुर को निशाना बनाया है जो जैश-ए-मोहम्मद के सरगना का अड्डा है। जानकारी के मुताबिक भारत की कार्रवाई में अब तक कम से कम 12 आतंकी मारे जा चुके हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हमने अभी इसमें बारे में सुना। मुझे लग रहा था कि कुछ होने वाला है।" ट्रंप ने आगे कहा, "वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। सच में अगर आप इसके बारे में गंभीरता से सोचें तो वे कई दशकों से लड़ रहे हैं।" ट्रंप ने कहा है कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह सब बहुत जल्दी खत्म हो जाए।
UN महासचिव ने की ये अपील
इस बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को कहा है कि दुनिया दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव नहीं देख सकती है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार तड़के सुबह महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, "महासचिव नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ताजा हालतों को लेकर बहुत चिंतित हैं। वह दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम का आह्वान करते हैं। दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।