Civil Defense Mock Drill in Narora Amid Rising Tensions Between India and Pakistan मॉक ड्रिल : सायरन बजते ही हो होगा ब्लैक आउट, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCivil Defense Mock Drill in Narora Amid Rising Tensions Between India and Pakistan

मॉक ड्रिल : सायरन बजते ही हो होगा ब्लैक आउट

Bulandsehar News - मॉक ड्रिल : आपात स्थिति से निपटने को तैयार सिविल डिफेंस, आज शाम ब्लैक आउटमॉक ड्रिल : आपात स्थिति से निपटने को तैयार सिविल डिफेंस, आज शाम ब्लैक आउटमॉ

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 7 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल :  सायरन बजते ही हो होगा ब्लैक आउट

नरौरा। आज शाम करीब सात बजे सायरन बजने के साथ ही क्षेत्र में ब्लैक आउट हो जाएगा। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की तल्खियां तेज हो गई हैं। युद्ध की आशंका के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सिविल डिफेंस यूनिटों में अभ्यास के निर्देश मिले हैं। जनपद बुलंदशहर के नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र के कारण फर्स्ट कैटेगरी की सिविल डिफेंस की स्थापित यूनिट में भी बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को सिविल डिफेंस नरौरा से स्वयंसेवकों की तैयारी के लिए निर्देश पहुंचे तो मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई।

सिविल डिफेंस उप नियंत्रक अनुराधा सिंह ने बताया कि बुधवार को शाम 7 बजे से ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा। जिलाधिकारी और नियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि घर में रहें, प्रत्येक स्थान की लाइट ना जलाएं, घर से किसी प्रकार का भी प्रकाश ना दिखे और वाहन रोककर जहां हों वहीं रुक जाएं और सिविल डिफेंस के वार्डन और स्वयंसेवकों का सहयोग करें। स्टेट फायर, स्वास्थ्य और सिविल डिफेंस शामिल रहेंगी। आपातकालीन स्थितियों से निपटाने को नरौरा में फर्स्ट कैटिगरी नागरिक सुरक्षा की स्थापना पूरे देश में 13 फर्स्ट कैटेगरी की नागरिक सुरक्षा हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में एकमात्र फर्स्ट कैटेगरी की नागरिक सुरक्षा यूनिट बुलंदशहर के नरौरा में है। नागरिक सुरक्षा, नरौरा की उप नियंत्रक अनुराधा सिंह ने बताया कि देश में सन 1962 में नागरिक सुरक्षा की स्थापना हुई थी जिसमें नरोरा की संविधान चलता को देखते हुए नरौरा में 1986 में नागरिक सुरक्षा यूनिट की स्थापना की गई। नागरिकों को प्रशिक्षित करता है संगठन सिविल डिफेंस की बैठक में व्यापक चर्चा नागरिक सुरक्षा किसी भी क्षेत्र के नागरिकों के जीवन को बचाने और उनकी संपत्तियों के नुकसान कम करने के साथ युद्ध और आपात स्थितियों में विशेष भूमिका निभाता है। साथ ही नागरिकों और स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करता है। मंगलवार को मॉडल की तैयारी के लिए मीटिंग हुई। जिसमें एसडीएम डिबाई अंगद सिंह, उप नियंत्रक अनुराधा सिंह, एनडीआरफ सी केवल सिंह, फायर एफएसओ धनपाल सिंह, सिविल डिफेंस से प्रमोद कुमार शर्मा, निधि शर्मा, कौशल सिंह, संदीप कुमार, सोमवीर सिंह आदि मौजूद रहे। कोट--- नरौरा सिविल डिफेंस क्षेत्र 16 किलोमीटर में है। इसमें डिबाई, जिरौली और गुन्नौर तीन प्रखंड हैं। जिनमें स्वयंसेवी वार्डन और स्वयंसेवक फायर फाइटिंग, राहत और बचाव के साथ फर्स्ट एड जैसे सभी प्रशिक्षण लेकर किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के सहयोग को तत्पर रहते हैं। मॉक ड्रिल की पूरी तैयारी कर ली है। -अनुराधा सिंह, उपनियंत्रक, सिविल डिफेंस, नरौरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।