Intensive Crackdown on Overloaded Vehicles in Manjhanpur Five Trucks Seized पांच ओवरलोड ट्रक, दो ट्रैक्टर सीज, एक का ऑनलाइन चालान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIntensive Crackdown on Overloaded Vehicles in Manjhanpur Five Trucks Seized

पांच ओवरलोड ट्रक, दो ट्रैक्टर सीज, एक का ऑनलाइन चालान

Kausambi News - मंझनपुर में खनन और परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की भोर तक चलाए गए इस अभियान में पांच ट्रक और दो ट्रैक्टर ओवरलोड पाए गए और सीज कर दिए गए। इसके साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 7 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
पांच ओवरलोड ट्रक, दो ट्रैक्टर सीज, एक का ऑनलाइन चालान

मंझनपुर, संवाददाता। खनन व परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात से लेकर बुधवार की भोर चार बजे तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पांच ट्रक, दो ट्रैक्टर ओवरलोड में सीज किये गए। इसके अलावा एक ट्रक का ऑनलाइन चालान किया। रातभर चले सघन चेकिंग अभियान को लेकर वाहन चालकों व उनके स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। मंगलवार की रात पीटीओ डॉ. संतोष कुमार तिवारी व खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कोखराज, सैनी व कड़ाधाम थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक ओवरलोड ट्रक कड़ाधाम थानाक्षेत्र के घोसियाना चौकी, चार ट्रक कोखराज थाने में सीज किया गया।

इसके अलावा एक ओवरलोड ट्रक का ड्राइवर के मौके से भाग जाने पर ऑनलाइन चालान टीम द्वारा किया गया। अभियान के दौरान अधिकारीद्वय ने दो ओवरलोड ट्रैक्टर को भी सैनी कोतवाली में सीज किया। रात से लेकर भोर तक हुई कार्रवाई से ओवरलोड बालू-गिट्टी का परिवहन करने वाले वाहन चालकों व स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान पूरी रात सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।