पूर्णिया : पूर्णिया समेत सीमांचल के चारों जिलों में आज मॉक ड्रिल :्यक्ष विजेंद्र यादव ने दी।
पूर्णिया समेत सीमांचल के चार जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल किया जाएगा। शाम 7 से 7.10 बजे तक बिजली बंद रहेगी और अंधेरा रहेगा। सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी जगह...

पूर्णिया। पूर्णिया समेत सीमांचल के चारों जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल होगा। शाम सात बजे से 7 बजकर 10 तक बिजली बंद रहेगी। सड़कों पर अंधेरा रहेगा। सायरन बजाकर लोगों को सर्तक किया जाएगा। सिर्फ अस्पताल परिसर को इससे बाहर रखा गया है। 6.58 मिनट पर सायरन बजेगा। 7 से 7.10 तक ब्लैक आउट होगा। शहर के 40 चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इमरजेंसी सेवा को छोड़कर लाइट ऑफ रहेगी। मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक, आपदा मित्र, गृहरक्षा वाहिनी,एनसीसी कैडेट्स के सदस्य भाग लेंगे। मुख्य रुप से नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक चिह्नित स्थानों पर मॉक ड्रिल से संबंधित काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।