Celebration in Kishanganj Following Indian Air Strike on Pakistan किशनगंज: पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक का मनाया जश्न, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCelebration in Kishanganj Following Indian Air Strike on Pakistan

किशनगंज: पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक का मनाया जश्न

किशनगंज में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद जश्न का माहौल है। लोग मिठाइयाँ बाँट रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाँधी चौक पर एकत्र होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक का मनाया जश्न

किशनगंज, एक संवाददाता। भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर लोगों मे जश्न का माहौल बना हुआ है। जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। मिठाई बांटा जा रहा है। पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकवादियों के पाक अधिकृत कश्मीर स्थित ठिकानों पर हुए सर्जिकल एयर स्ट्राइक से पूरा भारत खुश है। एयर स्ट्राइक पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए बुधवार को गाँधी चौक पर भाजपा कार्यकर्त्ता एवं आम लोगों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के इस पराक्रम पर मिठाइयां बांट कर खुशियों को बांटा। आतिशबाजी किया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, अंकित कौशिक, कौशल आनन्द एवं अन्य लोगों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं सेना के तीनों अंगों को इस साहस पूर्ण अभियान के लिए बधाई देते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।