Celebration in Saharsa After Indian Air Strike on Pakistan Terrorists सहरसा: पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक का मनाया जश्न, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCelebration in Saharsa After Indian Air Strike on Pakistan Terrorists

सहरसा: पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक का मनाया जश्न

सहरसा में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद जश्न का माहौल है। लोग मिठाइयाँ बाँट रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं। 'फ्रेंड्स ऑफ आनंद' के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक का मनाया जश्न

सहरसा, नगर संवाददाता। भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर लोगों मे जश्न का माहौल बना हुआ है। जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। मिठाई बांटा जा रहा है। पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकवादियों के पाक अधिकृत कश्मीर स्थित ठिकानों पर हुए सर्जिकल एयर स्ट्राइक से पूरा भारत खुश है।फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के इस पराक्रम के उपलक्ष्य में बाबू वीर कुंवर सिंह चौक सहरसा में मिठाइयां बांट कर खुशियों को बांटा।राजन आनंद के साथ केशर अली, अली भुट्टो एवं अन्य लोगों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं सेना के तीनों अंगों को इस साहस पूर्ण अभियान के लिए बधाई देते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।मौके

पर कुणाल बीरु,मोहम्मद शेख अली मुट्टो,विनोद कुमार झा, कमलेश सिंह, रविशंकर चौधरी, सोनू कुमार सिंह, कौशल बढ़ाई,कृष्ण कुमार भगत, मोहम्मद सज्जाद कुमार राजा बाबू, संतोष कुमार यादव,राजा कुमार मण्डल,कौशिक सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।