94 साल बाद मिला मोदी के नेतृत्व में पिछड़ों को न्याय: लक्ष्मण
Lucknow News - -जातीय जनगणना के फैसले पर जताया प्रधानमंत्री का आभार -ऑपरेशन सिंदूर के

लखनऊ, विशेष संवाददाता। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जातीय जनगणना कराये जाने का फैसला लेकर देश की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने का काम किया है। इस फैसले से देश के अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकार पाने का अवसर मिलेगा। लक्ष्मण ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश का ओबीसी समाज प्रधानमंत्री का ऋणी रहेगा। वे बुधवार को सहकारिता भवन में जातीय जनगणना के फैसले को लेकर धन्यवाद मोदीजी, संगोष्ठी में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी प्रधानमंत्री को बधाई दी गई। लक्ष्मण ने कहा कि देश जानता है कि अंतिम बार जातीय जनगणना आजादी के पूर्व वर्ष 1931 में हुई थी। 94 वर्ष के लंबे अंतराल में अधिकांश समय में कांग्रेस या गैर भाजपा दलों की सरकारें देश में रही हैं लेकिन मोदी सरकार में पिछड़ों को न्याय मिला। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव तथा तेजस्वी यादव जैसे अनेकों पिछड़ा वर्ग विरोधी सोच रखने वाले आज जातीय जनगणना कराने के फैसले का श्रेय लेने में जुटे हैं। कांग्रेस ने नहीं समझा ओबीसी का दर्द: कश्यप भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जातीय जनणना के फैसले से आज पिछड़े वर्ग के लोगों में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होने से सामाजिक न्याय एवं संवैधानिक अधिकारों को पाने के नये अवसर मिलने वाले हैं। ओबीसी समाज के लोगों को शिक्षा, व्यापार एवं राजनीति में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कहा कि भाजपा की विचारधारा अन्योदय से सर्वोदय तक जाने की है जबकि कांग्रेस ने कभी ओबीसी समाज का दर्द नहीं समझा। जातीय जनगणना से पिछड़ों को होगा बहुत लाभ: प्रधान ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने कहा कि जातिगत जनगणना होने से यूपी के अलावा देश के कोने-कोने में रहने वाले पिछड़ों को बहुत लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक राज्य सरकार के पास पिछड़ों का स्पष्ट आंकड़ा होगा तो उनके लिए नौकरी, रोजगार, शिक्षा ,व्यवसाय और निजी क्षेत्र में भी विकल्प खोजे जाएंगे। मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि मोर्चा और भाजपा देशभर में स्वागत समारोह व रैली करेगा। इस मौके पर लखनऊ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या, प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा संजय भाई पटेल, ऋषि चौरसिया, नीरज गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।