चान्हो में कुएं से झालदा के युवक का शव बरामद
चान्हो के चोरेया गांव के कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक 42 वर्षीय लव महतो पश्चिम बंगाल के निवासी थे और चार दिन से लापता थे। वह महावीर मंदिर के निर्माण कार्य में लगे थे। उनके पैर में चोट के...

चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चोरेया गांव स्थित कुएं से बुधवार की दोपहर एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक 42 वर्षीय लव महतो पश्चिम बंगाल के झालदा का निवासी बताया जाता है। वह मिस्त्री का काम करता था और चोरेया स्थित महावीर मंदिर के निर्माण कार्य में लगा था। उसके भाई और अन्य सहयोगियों के अनुसार चार दिन से वह लापता था उन लोगों ने सोचा कि वह बंगाल अपने घर चला गया होगा। उसके घर तक नहीं पहुंचने पर लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सहयोगियों द्वारा पुलिस को भी उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। इसी बीच किसी ने कुएं में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।
लव महतो ठेकेदार के अंदर काम करता था, ठेकेदार ने बताया कि लगभग आठ दिन पहले उसके एक पैर में काम के दौरान कील गड़ गया था जिसका जख्म उसके पैर में था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।