Yogi distributed appointment letters to teachers, gave a statement on Operation Sindoor योगी ने शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले-जो छेड़ता उसकी मांद में घुसकर मारता भारत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYogi distributed appointment letters to teachers, gave a statement on Operation Sindoor

योगी ने शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले-जो छेड़ता उसकी मांद में घुसकर मारता भारत

सीएम योगी ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए। मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कहा कि कोई हमारे देश को छेड़ता है या उसके नागरिकों को तो यह विकसित भारत अब उसे उसकी मांद में घुसकर मारता है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
योगी ने शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले-जो छेड़ता उसकी मांद में घुसकर मारता भारत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नव चयनित 494 सहायक अध्यापकों ( एलटी ग्रेड) व 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने राजकीय इंटर कालेजों में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। योगी ने कहा कि विकसित भारत की ताकत झलक पूरे विश्व ने देखी है। यह विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं है। किसी भी देश के आंतरिक कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करता। मगर कोई हमारे देश को छेड़ता है या उसके नागरिकों को तो यह विकसित भारत अब उसे उसकी मांद में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए नागरिकों के कर्तव्य भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। शिक्षक युवाओं को नवाचार और अच्छी शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर नागरिक बनाने में अपना योगदान दें।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती की गई है। अब हमें नवनियुक्त शिक्षकों से यह उम्मीद है कि वह भी पारदर्शी ढंग से विद्यालयों में पढ़ाई कराएंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले राजनीतिक इच्छा शक्ति न होने के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल के लिए बदनाम था। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से युवा यहां पास होने के लिए परीक्षा देने आते थे। यही नहीं बड़ी संख्या में प्रॉक्सी स्टूडेंट दूसरे की जगह परीक्षा देते थे।

ये भी पढ़ें:भारत की बहन-बेटियों का सिंदूर छीनने वालों को खानदान खोना पड़ा,लखनऊ में बोले योगी

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के प्रेरणादाई नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। परीक्षा की व्यवस्था की गई है और नई प्रक्रिया से राजकीय विद्यालय में 8423 और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 34074 अध्यापकों का चयन किया जा चुका है। माध्यमिक विद्यालय में सुविधाओं के विकास हेतु प्रोजेक्ट अलंकार संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 508 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। इसी प्रकार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को 141 करोड़ और संस्कृत विद्यालयों को 14 करोड़ की धनराशि बांटी गई है। हमारी सरकार द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा हेतु सक्षम बनाने के लिए एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है। यहां पर प्रदेश में शिक्षा के हेतु आधुनिक विषयों का समावेश तथा एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तक लागू की गई है। नियमित शिक्षक के आने तक मानदेय के आधार पर शिक्षक नियोजित किए गए हैं और उक्त के अतिरिक्त सेवानिवृत शिक्षकों के पूल के रिक्त पदों पर मानदेय माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रभावी मार्गदर्शन में नियमित अनुश्रवण और परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग के सभी आयामों पर प्रभावी प्रयोग का ही परिणाम है। हम नकल विहीन परीक्षा कराने में सफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षक के व्यक्तिव्त का असर छात्र पर पड़ता है। आपकी शिक्षा से पहले आचरण, व्यक्तित्व बच्चे के जीवन पर असर डालता है। कोई सफलता स्थाई नहीं होती है। कार्य के प्रति सजग रहे। कई आईपीएस, आईएएस भी जेल में, अपने काम की वजह से। समय से पहुंचे, समय से क्लास ले।

ये भी पढ़ें:फील्ड में उतरेंगे 100 से अधिक ऑफिसर, ब्लॉकों का करेंगे दौरा, योगी का निर्देश

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत भर्ती हुई। अभी तक आप अपने करियर को बनाने में जुटे थे। अब आप पर दूसरों के करियर को बनाने की जिम्मेदारी है। अब आप पर इसलिए आप लोगों को इस जिम्मेदारी का एहसास अपने कार्य और व्यवहार में जरूर करना हर व्यक्ति अपना कैरेक्टर रोल खुद लिखता जो भी आप अपना कार्य व्यवहार करेंगे उसी से आपकी इमेज बनेंगी। छात्र उसका अनुसरण करेंगे।