Shooting Incident in Ramapur Police Registers Attempted Murder Case Against Younger Brother बड़े भाई पर गोली चलाने वाले छोटे पर केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsShooting Incident in Ramapur Police Registers Attempted Murder Case Against Younger Brother

बड़े भाई पर गोली चलाने वाले छोटे पर केस

Deoria News - रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बंटवारे को लेकर मारपीट के दौरान छोटे के बड़े

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 8 May 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
बड़े भाई पर गोली चलाने वाले छोटे पर केस

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बंटवारे को लेकर मारपीट के दौरान छोटे के बड़े भाई को गोली मारने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने छोटे भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के बरवा मीरछापर गांव निवासी शंभू नाथ पांडेय तीन भाई हैं। चौराहा स्थित जर्जर होने की वजह से मकान को ध्वस्त कर दिया गया है। आसपास के लोगों के मुताबिक मकान के नए निर्माण, बंटवारे और रूपये के लेन - देन को लेकर शंभू नाथ पांडेय का छोटे भाई विकास पांडेय से चौराहा स्थित मकान पर कहासुनी हो गई।

मामला मारपीट तक पहुंच गया। छोटे भाई ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से बड़े पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। संयोग ठीक रहा कि गोलियां दाहिने पैर में लगीं।गोली लगते ही शंभू नाथ जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने घायल शंभू को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटनास्थल की जांच को क्षेत्राधिकार सदर संजय कुमार रेड्डी पहुंचे। देर रात घायल शंभू नाथ के पुत्र शुभम पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विकास पांडेय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने कहा कि पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।