Market Turmoil Indian Stocks Plunge Amid India-Pakistan Tensions सीमा पर तनाव गहराने से सेंसेक्स 412 अंक फिसला, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMarket Turmoil Indian Stocks Plunge Amid India-Pakistan Tensions

सीमा पर तनाव गहराने से सेंसेक्स 412 अंक फिसला

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच, स्थानीय शेयर बाजार में बिकवाली से सेंसेक्स 412 अंक गिरकर 80,334.81 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 140 अंक की कमी आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति के कारण बाजार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
सीमा पर तनाव गहराने से सेंसेक्स 412 अंक फिसला

मुंबई, एजेंसी। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच कारोबार के आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली होने से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में करीब 412 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी 140 अंक फिसल गया। शेयर बाजार में कमोबेश एक दायरे में कारोबार हो रहा था लेकिन अंतिम घंटे में बिकवाली का जोर रहने से यह तेजी से नीचे आ गया। देश के कुछ सीमावर्ती शहरों को पाकिस्तान द्वारा निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की खबर सामने आते ही बिकवाली तेज हो गई। सेंसेक्स 411.97 अंक गिरकर 80,334.81 अंक पर बंद हुआ और इसके 23 शेयर नुकसान में रहे।

हालांकि, सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला था और लिवाली से एक समय 80,927.99 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। लेकिन दोपहर के सत्र में दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनियों, वाहन और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते सूचकांक की गति धीमी पड़ गई। कारोबार बंद होने से एक घंटा पहले के सत्र में यह 759.17 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़क कर 79,987.61 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। निफ्टी भी 140.60 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,273.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 264.2 अंक गिरकर 24,150.20 अंक पर आ गया था। जानकारों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की समीक्षा बैठक से भी बाजार को कोई खास भरोसा नहीं मिला, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने आक्रामक शुल्क नीति से मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ने की आशंका जताई है। हालांकि, वैश्विक बाजार स्थिर और सकारात्मक बना हुआ है। पाकिस्तानी बाजार लगभग सात हजार अंक टूटा कराची। कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया। केएसई100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया। थोड़ी देर बाद स्थिति थोड़ी शांत होने पर कारोबार बहाल हुआ। सूचकांक में गिरावट का मुख्य कारण सीमेंट, ऊर्जा, बैंक और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख शेयरों में नकारात्मक रुझान था, जिसने सामूहिक रूप से सूचकांक को नीचे खींच दिया। इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर रखने के लिए कीमती धातुओं, आभूषणों और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।