Local Protest Halts DDA s Demolition of Religious Site in Laxmi Nagar दस साल से सील धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLocal Protest Halts DDA s Demolition of Religious Site in Laxmi Nagar

दस साल से सील धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शनी विहार इलाके में, डीडीए की टीम ने धार्मिक स्थल को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण कार्रवाई रोकनी पड़ी। मंदिर पिछले 10 सालों से सील था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
दस साल से सील धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शनी विहार इलाके में गुरुवार को धार्मिक स्थल तोड़ने पहुंची दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। इस मंदिर व इससे सटे भवन को पिछले 10 सालों से सील किया हुआ था। कोर्ट के आदेश पर डीडीए की टीम इसे तोड़ने पहुंची थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अर्धसैनिक बल भी तैनात किया गया था। इलाके में स्थित यह लक्ष्मी नारायण मंदिर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंदिर के गेट पर महिलाओं ने कीर्तन शुरू कर दिया।

धार्मिक स्थल को पिछले हिस्से की तरफ से तोड़ना शुरू किया गया था। लेकिन विरोध के चलते कार्रवाई को रोक दिया गया। स्थानीय लोगों व मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि वह तोड़फोड़ पर रोक के लिए हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।