Red Cross Day Celebration Seminar and Award Ceremony Held in Dehradun मानवता को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRed Cross Day Celebration Seminar and Award Ceremony Held in Dehradun

मानवता को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी

फोटो रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी एवं सम्मान समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 8 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
मानवता को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी

फोटो रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी एवं सम्मान समारोह देहरादून, वरिष्ठ संवाददता विश्व रेडक्रॉस दिवस पर गुरुवार को जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून की ओर से जीएमएस रोड स्थित होटल में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं शिक्षाविद् डॉ. एस फारूख ने कहा की मानवता की सेवा करने के लिए रेडक्रॉस स्वयंसेवक बधाई के पात्र है। विशिष्ट अतिथि निर्यातक डॉ. सरफराज ने कहा कि मानवता के लिए चलाया गया यह मिशन सदैव चलते रहना चाहिए। यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि इसे बनाए रखा जाए। उत्तराखंड रेडक्रॉस के चेयरमैन नरेश चौधरी ने उत्तराखंड में रेडक्रॉस की गतिविधियों को सामंजस्य से सही दिशा में चलाने के लिए सभी का आह्वान किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि हमें लगातार वार्तालाप एवं कार्यशालाओं के माध्यम से युवाओं को जोड़ते हुए कार्यक्रमों का विस्तार सभी ब्लॉकों तहसीलों में कार्यक्रम करने की अपेक्षा की गई। उन्होंने स्वयंसेवकों से टीबी मरीजों को गोद लेने की भी अपील की है। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जिला चेयरमैन डॉ. एमएस अंसारी, सचिव कल्पना बिष्ट, मोहन सिंह खत्री, सुभाष सिंह चौहान, रीता गोयल, अनिल वर्मा, विकास कुमार, पुष्पा भल्ला, रमा गोयल, शबाना अंजुम, रूपाली शर्मा, रामबाबू विमल, जितेंद्र सिंह बुटोइया, शिफाअत अली, जाहिद हुसैन, कमलेश वर्मा, रविंद्र मोहन काला, अनामिका सोनी गुप्ता, ज्योति प्रकाश जगूड़ी, राजेंद्र सिंह गुसांई आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।