जयंती के अवसर पर याद किए गए रवींद्रनाथ टैगोर
- रामशोभा परिवार ने रेड क्रॉस दिवस मनाया, प्राचार्य डॉ ज्योति वालिया ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवनी पर डाला प्रकाश झारखंड, रामगढ़, जयंती, समारोह झारखंड,

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुटुपालु रामगढ़ में गुरुवार को रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती के साथ रेड क्रॉस दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया सहित सभी व्याख्यातागण ने गुरुदेव को पुष्पांजलि दीl रेडक्रास दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ। प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा रवींद्रनाथ टैगोर का शिक्षा दर्शन एक व्यापक और संपूर्ण दृष्टिकोण पर आधारित था। जो शिक्षा को ज्ञान प्राप्ति के साथ व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए भी देखता है। रवींद्रनाथ टैगोर के शिक्षा संबंधी विचार और गीतांजलि कविताएँ हमें शिक्षा के महत्व और उसके विभिन्न पहलुओं के बारे में बताती हैं।
उनकी विचारधारा और कविताएँ आज भी प्रासंगिक हैं और हमें प्रेरित करती हैं। वे विद्यार्थियों को भावनात्मक, बौद्धिक और आध्यात्मिक व्यक्तिगत मार्गदर्शन देते थे। शिक्षा केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए। बल्कि इसमें व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और आध्यात्मिक विकास को भी शामिल करना चाहिए। मौके पर आईक्यूएसी सहायक अंजलि कुमारी, सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु शमा और गुलाम अहमद अंसारी ने श्लोगन बोला ,असुनता समूह द्वारा खुबसूरत गीत प्रस्तुत किया गयाl सुरभि व समूह द्वारा रवीन्द्रनाथ संगीत प्रस्तुत किया गयाl धन्यवाद यापन सहायक व्याख्याता रवि ने दिया। मंच का संचालन सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु विद्या कुमारी व संदीप प्रसाद द्वारा किया गया। मौके पर शिवानी, सुनीति, अनिल, प्रज्ञा, गणेश, मनोज, रवि, सौरभ, संध्या, ज्योति, चंदन, हषिॅता सहित सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।