धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने को स्पेशल ट्रेन, इंतजाम में जुटी बीसीसीआई
पाकिस्तान के हमलों के बीच बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षा में जुट गई है। धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए बीसीसीआई स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रही है।

पाकिस्तान के हमलों के बीच धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए बीसीसीआई स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रही है। इसी ट्रेन से सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट टीम को भी निकाला जाएगा। बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान ने कुछ शहरों पर हमला किया है। इसके बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द कर दिया गया। सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और मैदान में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया गया है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि हम धर्मशाला के करीब से एक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। इस ट्रेन के जरिए खिलाड़ियों समेत सभी लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहाकि फिलहाल तो पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द कर दिया गया है। स्टेडियम को भी पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। राजीव शुक्ला ने आगे बताया कि फिलहाल खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहाकि मैच इसलिए आगे नहीं बढ़ाया गया क्योंकि हालात ऐसे नहीं थे। ऐसे में मैच खेलना सुरक्षित नहीं रह जाता।
देरी से शुरू हुआ था मैच
गौरतलब है कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच 11वें ओवर में रोक दिया गया। इसके बाद से बीसीसीआई ऐक्शन में आ गई है। बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था। आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया। यहां के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी। उन्हें (दर्शकों और खिलाड़ियों को) बहुत सावधानी से और सुरक्षित रूप से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।