रेलवे और एयरपोर्ट में जांच की गई कड़ाई
रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर एंटी क्राइम चेकिंग के तहत सुरक्षा जांच को सख्त किया गया है। जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर संदिग्ध व्यक्तियों और यात्रियों के सामानों की जांच की। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी...

रांची, वरीय संवाददाता। एंटी क्राइम चेकिंग के तहत रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को भी रांची स्टेशन में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप मिंज और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सूरज पांडेय के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। स्टेशन में यात्रियों द्वारा लाए जा रहे सामानों की भी स्क्रेनिंग कर जांच की जा रही है, ताकि अनाधिकृत सामान व प्रतिबंधित सामानों पर रोक लगाई जा सके। इसी क्रम में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जांच में कड़ाई बरती जा रही है।
जांच के द्वारा सीआईएसएफ के द्वारा श्वान दस्ता टीम के साथ एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों, उनके सामानों के अलावा एयरपोर्ट आने जाने वाले वाहनों की भी जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।