जनता दरबार में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ जर्जर आवास का मुददा छाया रहा
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं में खराब...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद डीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन करते हुए कार्यालय को सुचित करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने, रोजगार उपलब्ध कराने, जर्जर आवास को मरम्मति कराने एवं अन्य विषय से संबंधित समस्याएं सामने आई। डीसी ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करने का निर्देश दिया ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य है जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना।
जिससे जमीनी स्तर की समस्याएं सामने आ सकें। और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित हो। डीसी ने जनता जिले वासियों से बिना किसी झिझक के अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।