Last Day for Objections on Proposed Circle Rates in District New Rates Effective Mid-May सर्किल रेट पर आपत्तियां दर्ज कराने का अंतिम दिन आज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsLast Day for Objections on Proposed Circle Rates in District New Rates Effective Mid-May

सर्किल रेट पर आपत्तियां दर्ज कराने का अंतिम दिन आज

Shamli News - जनपद में प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी दिन है। अब तक केवल बनत के सर्किल रेट पर आपत्ति आई है, जिसमें आवासीय और व्यवसायिक सर्किल रेट्स में बढ़ोतरी की गई है। एडीएम वित्त एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
सर्किल रेट पर आपत्तियां दर्ज कराने का अंतिम दिन आज

जनपद में प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति आमंत्रण का आज आखरी दिन है। अब तक शामली तहसील में केवल बनत के सर्किल रेट को लेकर आपत्ति जताई गई है। शिकायत कर्ता का कहना है कि बनत के आवासीय एवं सर्किल सर्किल रेट कई स्थानों पर दो गुना से भी अधिक कर दिए गए है। इसमें आवासीय से लेकर व्यवसायिक सर्किल रेट पर आपत्तियां जताई गई है। शुक्रवर को सभी तीनों तहसीलों से आपत्तियां एडीएम वित्त एवं राजस्व व आईजी स्टांप कार्यालय में पहुंच जायेगी। इसके बाद एक सप्ताह आपत्तियों के निस्तारण का समय रखा है। इसके बाद मई के मध्य से नए सर्किल रेट लागू कर दिए जायेंगे।

जिले में तीन साल बाद भूमि के नए सर्किल रेट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत जनपद की तीनों तहसीलों के बाजारी रेट के अनुरूप सकिल रेट दरों को रिवाइज किया गया है। सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों को जारी करते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्टांप संपत्ति मूल्यांकन की नई प्रस्तावित दरे जारी की जा रही है। उक्त प्रस्तावित दरों पर नौ मई तक आपत्तियां मांगी गई थी। उप निबंधक कार्यालय शामली तहसील द्वारा जारी प्रस्तावित दरों में औसतन कृषि भूमि के दामों में 5 से 35, अकृषक भूमि में 15 से 40 प्रतिशत व व्यवसायिक दरों में 3 से 33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा शामली में रिंग रोड बाइपास बनने एवं गोहरनी में कलक्ट्रेट एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय बनने से गोहरनी व ताजपुर सिंभालका आदि गांवों में जमीन के रेट दो से ढाई गुणा की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है। शामली तहसील में अभी तक केवल एक आपत्ति दर्ज की गई है। एआईजी स्टांप से मिली जानकारी के अनुसार बनत के सर्किल रेट को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है। जबकि अन्य दो तसहीलों से शुक्रवार की शाम तक रिपोर्ट आज जायेगी। आपत्ति निस्तारण एक सप्ताह का समय रखा गया है। एक सप्ताह में आपत्ति निस्तरण के बाद मई के मध्य नए सकिल रेट लागू कर दिए जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।