फिर सताने लगी गर्मी, चिलचिलाती धूप से हाल बेहाल
Shamli News - मई के पहले हफ्ते में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से गर्मी ने फिर से अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल...

मई के शुरूआती दिनों में जहां बारिश के बाद गर्मी से निजात मिल सकी थी वही पिछले दो दिनों से गर्मी अपने उफान पर रही। तेज धूप के साथ दिनभर गर्म हवाऐं चलती रही। लू के थपेडे सडक पर चलने वाले लोगों के शरीर को झुलसा रहे थे। दोपहर के समय पारा 35 डिग्री पहुंच जाने से आलम यह हो गया है कि चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से बाहर नही निकले और सडके वीरान रही। मई के महीने के शुरू होने के साथ ही बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया था। अप्रैल में जहां गर्मी का पारा 40 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया था वही बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली थी।
बारिश के बाद तापमान 32 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी ने अपने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरूवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 35 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया। सवेरे से ही आकाश मंे तेज धूप के साथ सूर्यदेव ने दस्त दी। जैसे जैसे सूर्यदेव आकाश की ओर बढते गए वैसे वैसे तेज की तपिश तेज होनी शुरू हो गई थी। दोपहर 11 बजे से ही तेज धूप के कारण लोगों का सडकों पर निकलना मुश्किल हो रहा था। तेज धूप और लू के थपेडे लोगों के शरीर को झुलसा रही थी। तेज धूप से निजात पाने के लिए लोग घरों से बाहर सिर पर गंम्छा रखकर या छाता लेकर निकले। गर्मी के कारण लोगों के हलक भी सूख रहे थे, जिस कारण गन्ने के रस, जलजीरा, नीबू पानी और कोल्ड्रिंग व जूस की की दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही। गर्मी बढने से लोगों के घरों में एसी, कूलर, पंखे चलने शुरू हो गए है। वही चिकित्सकों ने भी अचानक बढते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।