चिन्मय विद्यालय में लगा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप
चित्र परिचय:05: छात्राओं का हेल्थ चेकअप करते चिकित्सक।चिन्मय विद्यालय में लगा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंपचिन्मय विद्यालय में लगा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

चिन्मय विद्यालय के परिसर में गुरूवार को शिक्षक, छात्र व कर्मचारियों के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। एचडीएफसी बैंक की ओर से आयोजित इस शिविर में मेडिकैंट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की पारस्परिक सहभागिता से कुल 6 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। इसी कड़ी में विद्यालय के शिक्षक, छात्र व कर्मचारियों के लिए जेनरल मेडिसिन, डेंटल, ईएनटी, पीडियाट्रिक, गाइनेकोलॉजी विभाग के कैंप लगाए गए। छात्रों व शिक्षकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से लगे इस कैंप में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की रागिनी ने शिविर के दौरान बच्चों व शिक्षकों को समझाया कि कैसे हमारा शारीरिक स्वास्थ्य हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालता है।
जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है इसलिए हमें समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। मौके पर स्वामिनी संयुक्तानंदा, महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी ने भी अपनी जांच करवाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।