समाजसेवी मनोरंजन साव की मनी चौथी पुण्यतिथि
समाजसेवी मनोरंजन साव की मनी चौथी पुण्यतिथिसमाजसेवी मनोरंजन साव की मनी चौथी पुण्यतिथिसमाजसेवी मनोरंजन साव की मनी चौथी पुण्यतिथिसमाजसेवी मनोरंजन साव की

बोकारो, प्रतिनिधि। ओएनजीसी बोकारो के लिए अधिग्रहित भूमि भू-अर्जन वाद संख्या-09/2015-16 में अंचल चन्दनकियारी, मौजा सिलफोर, कुल रकवा 5.1500 एकड़ भूमि के प्रभावित रैयतों के साथ मुआवजा भुगतान संबंधित वार्ता व अन्य समस्या के समाधान के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक के लिए तिथि निर्धारित की गई है। 15 मई को प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए दावा प्राप्त करने के संबंध में ओएनजीसी मौजा सिलफोर, सिलफोर पंचायत भवन, चन्दनकियारी में। 16 मई को ओएनजीसी, मौजा सिलफोर, पैड बी, प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान के संबंध में ओएनजीसी कार्यालय भवन, नया मोड़ में बैठक की जाएगी। इस बाबत अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने पत्र जारी कर प्रभारी पदाधिकारी, भू-अर्जन, सीबीएम, ओएनजीसी बोकारो को निर्देश दिया है।
उक्त तिथियों को अपने स्तर से संबंधित मौजा में प्रभावित रैयतों के बीच निर्धारित तिथि के पूर्व माईकिंग कराकर रैयतों को उपस्थित होने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।